थाना नागदा क्षेत्र के वर्ष 2020 में ग्राम बनवाडा में हत्या के 03 आरोपियों को आजीवन कारावास

उज्जैन, दिनांक 22.07.2020 को मृतक रामेश्वर राठौर निवासी ग्राम छोटा चिरुला को भैरुलाल के साथ मोटर साईकल पर बैठकर खाचरौद मे जाते हुये देखा था, साक्षी पप्पू पिता शोभाराम ने बताया कि दिनांक 22.05.2020 को मृतक रामेश्वर से शाम को करीब 5 बजे से 6 बजे के बीच उसकी मोबाईल फोन पर बात हुयी थी तब उसने समरथ पिता निर्भय राम निवासी खाचरौद , उसके साले बबलू निवासी गढी भैसोलां व रवि निवासी गढी भैसोंला के साथ चंबल नदी पर पार्टी करने की बात बतायी थी। साक्षियो के द्वारा अपने कथन में मृतक रामेश्वर पिता शंकरलाल की हत्या भैरुलाल, समरथ, बबलू व रवि के द्वारा करना बताया गया।साक्षी सुरेश जाटवा के द्वारा मृतक रामेश्वर को भैरुलाल के साथ दिनांक 22.07.2020 को 12.30 बजे अंतिम बार देखना तथा साक्षी पप्पू गोयल के कथन मे 22.07.2020 के शाम 5 से 6 बजे के बीच मृतक रामेश्वर से उसके फोन पर चर्चा करना व साक्षियो द्वारा अपने कथनो मे उक्त व्यक्तियों द्वारा मृतक रामेश्वर की हत्या करने का संदेह जाहिर किया।
*▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-* प्रथम दृष्टया संदेही भैरुलाल पिता रामचन्द्र निवासी ग्राम छोटा चिरोला, समरथ निर्भय राम निवासी खाचरौद, बबलू बलाई निवासी गढी भैसोंला व रवि पिता दयाराम निवासी गढी भैसोंला का कृत्य धारा 302,201,34 भादवि का पाया जाने से थाना नागदा पर अप. क्रमांक 406/2020 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना में थाना नागदा पुलिस द्वारा चारों आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस की कार्यवाही प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे लोक अभियोजन अधिकारी व थाना नागदा पुलिस टीम द्वारा समय समय पर आरोपिगणो के विरुद्ध साक्ष्य माननीय न्यायालय में पेश किए गये। जिसके परिणाम स्वरुप आरोपीगण भेरुलाल पिता रामचन्द्र सिलावट उम्र 39 साल निवासी ग्राम छोटा चिरोला थाना खाचरौद, समरथ पिता निर्भय राम उम्र 33 साल निवासी श्रीराम कालोनी थाना खाचरौद एवं रवि पिता दयाराम उम्र 23 साल निवासी ग्राम गढी भैसोला थाना खाचरोद जिला उज्जैन को माननीय न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। आरोपी रवि को सब जेल खाचरौद दाखिल किया गया।

*▪️सराहनीय भूमिका:-* निरी श्यामचन्द्र शर्मा,थाना प्रभारी नागदा निरी अमृतलाल गवरी, उनि योगिता उपाध्याय, उनि जितेन्द्र पाटीदार, सउनि शंकरलाल कन्नोजे, प्र.आर सुनिल वैस, आर नीरज पटेल, आर ईश्वर परिहार, आर सुरेश दांगी, आर प्रमोद, आर गोर्वधन, तात्कालिन विवेचना अधिकारी व टीम ।