अ.भा.मेयर ट्राफी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, 1 दिसम्बर को कार्तिक मेला मंच पर होगी आयोजित

उज्जैन: नगर पालिका निगम उज्जैन द्वारा कार्तिक मेला अंतर्गत इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के विशेष सहयोग से 3.75 हजार केश प्राइज मेयर ट्रॉफी वेस्टर्न झोन बॉडी बिल्डिंग चौंपियनशिप का भव्य आयोजन आगामी 1 दिसंबर, रविवार को सांय 6 बजे से कार्तिक मेला मंच पर किया जा रहा है। उक्त खेल आशय की जानकारी देते हुए स्पर्धा संयोजक पार्षद छोटेलाल मंडलोई ने बताया कि गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के 150से भी अधिक बॉडी बिल्डर मेयर ट्रॉफी पर अधिकार सिद्ध करने के लिए संगीत की धुन पर थिरकते हुए खेल प्रेमियों को शानदार खेल की दावत प्रदान करेंगे।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने स्पर्धा के चौम्पियन को प्रदत्त की जाने वाली मेयर ट्रॉफी का अनावरण किया। समाजसेवी स्वर्गीय जगदीष नारंग की स्मृति में बेस्ट पोजर ट्रॉफी, स्वर्गीय गुरुमुख दास थानी स्मृति मोस्ट मस्क्युलर मेन ट्रॉफी, स्वर्गीय चुन्नी पहलवान एवं कमल काका स्मृति बेस्ट इंप्रूव्ड ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। बॉडी के बादशाह को 51 हजार केश प्राइज और आकर्षक उपहार प्रदत्त किए जाएंगे।
रतलाम के त्रिवेदी आर्ट्स द्वारा अत्यंत ही आकर्षक ट्रॉपी बॉडी बिल्डर्स को प्रदान की जावेगी। इस अवसर पर इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्री अतिन तिवारी ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित थे। अनावरण समारोह के सूत्रधार श्री शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके थे.। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सहसंयोजक श्री अर्पित दुबे, श्री गजेंद्र हिरवे, श्री पुरुषोत्त मालवीय, श्री हेमंत गेहलोत, श्री इमरान खान, पार्षद प्रतिनिधि श्री जाहिद खान, बॉडी बिल्डिंग संस्था के चेयर मेन श्री प्रेम सिंह यादव, अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह कुशवाह, गजेंद्र मेहता, विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर बॉडी बिल्डर देवेंद्र प्रजापत, रवि माली, अफराज खान, अयान खान ने मांस पेशियों का प्रदर्शन किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग संस्था की टीम ने उज्जैन का नाम खेल क्षेत्र में अव्वल किया है.. आगामी वर्षों में मेयर ट्रॉफी स्वरूप को और अधिक बेहतर करेंगे। मेला मंच को मेयर ट्रॉफी के लाइट एंड साउंड के द्वारा आकर्षक किया जाएगा।