राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता, कलारीपट्टू प्रतिस्पर्धा में उज्जैन जिले के खिलाड़ियों को मिले स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक

उज्जैन, स्कूल शिक्षा विभाग की 68वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता अंतर्गत बुधवार को रामबाग स्थित संस्था वैष्णवी कबड्डी हॉल में कलारीपट्टू प्रतिस्पर्धा का आयोजित कियाजिसमे अनेक संभाग से खिलाड़ियो ने भाग लिया और उत्तम प्रदर्शन दिया। उज्जैन ज़िले को 14 खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक 6 रजत पदक और 2 कांस्य पदक मिले उज्जैन संभाग जिले के प्रशिक्षण (कोच) विशाल सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित बालक बालिकाएं राष्ट्रीय कलारीप्पय शालेय क्रीड़ा, प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे कलारीपट्टू संघ मध्य – प्रदेश के महासचिव गजेंद्र सिंह राठौर जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी पी एल शर्मा महाराजवाड़ा क 2 के प्राचार्य श्रीमती उषा डोर ओर क्रिडा प्रभारी रामेश्वर देपन जीकोच पवन पॉवर,कोच विशाल राठौर कोच अनिशा सिसोदिया कोच कंचन कुशवाह संदीप पारेगी भूपेंद्र सिंह शिवपाल सिंह आदि ने हर्षव्यक्त करते हुए बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की ।