उज्जैन, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने शुक्रवार 29 नवंबर को घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के पानबिहार ग्राम पंचायत में चार लाख की लागत से बने ई पंचायत कक्ष का लोकार्पण किया। ई पंचायत के माध्यम से लोगों को नक्शे, आवेदन की सुविधा भी प्राप्त होगी। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने पानबिहार में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाल बस स्टैंड का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री सतीश मालवीय, महिदपुर के पूर्व विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला, सरपंच श्रीमती रामकुंवर राठौड़ और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि उज्जैन जिले की शान और विद्वान, डॉक्टर की उपाधि वाले मुख्यमंत्री आपके हैं। अब विकास की गंगा प्रदेश में बह रही है। उज्जैन की सभी विधानसभा में हजारों करोड़ों के काम शुरू होंगे. सिहस्थ से पहले उज्जैन को सज धज से संवार कर तैयार किया जाएगा। इसमें घट्टिया भी अछूता नहीं रहेगा लोगों की मांग पर प्रभारी मंत्री ने आगामी 5 वर्षों में पानबिहार को नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने की बात कही है। इसके साथ हाट बाजार के लिए शेड और पक्के दुकान बनाने के लिए भी आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि घटिया विधानसभा में लगातार काम हो रहे हैं यहां पर 6000 करोड़ की लागत से शिप्रा नदी पर डैम बन रहा है जिसका लाभ भी घटिया विधानसभा के लोगों को मिलेगा। घोंसला से झालावाड़ तक की फोर लाइन सड़क की सैद्धांतिक मंजूरी केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी द्वारा दी जा चुकी है। देश की सबसे बड़ी मेडिकल उपकरण बनाने के लिए कार्य योजना नरवर में जारी है जिसमें एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा विकास के हर काम में केंद्र राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं।
क्षेत्रीय विधायक श्री सतीश मालवीय ने कहा कि आगामी 5 वर्षों में सभी गांव में मांगलिक भवन बनाए जाएंगे इसके लिए हर ग्राम स्तर पर 20 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक ने तत्काल प्रभाव से पानबिहार में मांगलिक भवन बनाने के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसी के साथ अन्य कार्य की स्वीकृति भी जल्द ही मिल जाएगी पानबिहार ग्राम को नगर पंचायत बनाई जाएगी और एक व्यवसायिक परिसर भी बनाया जाएगा इसके लिए भी विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया है इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।