उज्जैन: कार्तिक मेला अन्तर्गत 3 दिवसीय स्व. धन्नालाल चौधरी स्मृति संभाग केसरी कुश्ती प्रतियागिता का शुभारंभ शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल के मुख्य आतिथ, पूर्व विधायक श्री पारसचन्द्र जैन के विशेष आतिथ्य एवं समिति संयोजक श्रीमती भारती विजय चौधरी, एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्रीमती निर्मला करण परमार एवं श्री अंजलि बालकृष्ण पटेल द्वारा भगवान श्री हनुमान जी एवं स्व. श्री धन्नालाल चौधरी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
शुभारंभ अवसर पर ओपन वर्ग में कुश्ती श्री राम जाट एवं श्री रितेश के बीच हुई जिसमें श्री राम जाट विजय हुए ओर 28 किलोग्राम में (बालक वर्ग) कुश्ती हुई। सभी वजन में एक एक राउंड हुए।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री गौरव आर्य, अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्री विनायक कुमार राष्ट्रीय रेफरी, श्री मनीष नामदेव, राष्ट्रीय कोच श्री गोविंद गुर्जर, श्री विकास यादव, श्री कपिल, श्री सुरेंद्र यादव उपस्थित रहे।