सहकारी बैंक के रुपयों का गबन करने वाले आरोपी को थाना बड़नगर पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

उज्जैन, दिनांक 01.08.24 को थाना बड़नगर पर फरियादी बैंक मेनेजर सन्तोष पिता रामचंद्र जिला सहकारी केंदीय बैंक मर्यादित उज्जैन शाखा लोहाना द्वारा शिकायत की गई कि मेरे बैंक में लिपिक (केशियर) के पद पदस्थ रामकुमार द्वारा 25 लाख रुपयो का गबन किया गया है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- फरियादी की शिकायत पर से थाना बड़नगर पर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र 440/24 धारा 409 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना फरार आरोपी रामकुमार पिता स्व. ओमप्रकाश निवासी व्यास कॉलोनी बड़नगर को दिनांक 26.11.24 को मुखबिर सूचना पर कस्बा बड़नगर से गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपी से गबन की राशि के संबंध मे पुछताछ कर माननीय न्यायालय पेश किया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।
*▪️सराहनीय भूमिका:-* उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरी अशोक कुमार पाटीदार, उनि राजेश कलमी, सउनि शैतानसिंह डीड़ोर, प्र.आर हेमराज खरे, प्र.आर राहुल राठौर, आर महेश मौर्य, आर अजय चौहान, आर संदीप बामनिया व सैनिक दिनेश व्यास की सराहनीय भुमिका रही।