उज्जैन, माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जाकर, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले नशाखोरों, क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ विक्रय, संग्रह, परिवहन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई है।
आदेशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, व थाना अध्यक्षों को मादक पदार्थों में लिप्त आरोपियों पर अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गए।
*इसी क्रम में जिले के शहरीय व ग्रामीण थानों द्वारा विगत एक माह में मादक पदार्थों में लिप्त 13 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 120.166 किलोग्राम गांजा, 10.31 ग्राम स्मैक जिसकी कुल अनुमति कीमत 2,824,000/-, (28 लाख 24 हजार रुपए) को जप्त किया गया।*
▪️ *थाना चिमनगंज मंडी -* थाना चिमनगंज मंडी पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनोहर लाल पिता शंकर लाल उम्र 55 साल निवासी काजीपुरा अंकपत मार्ग उज्जैन कब्जे से 1.540किलो ग्राम गांजा जिसकी अनुमति कीमत 12,000/- का बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र 806/24 धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई।
▪️ *थाना नानाखेड़ा* – पुलिस टीम द्वारा आदतन आरोपी मुकेश पिता भागीरथ निवासी मोतीनगर उज्जैन के कब्जे से 1.100किलो ग्राम गांजा जिसकी अनुमति कीमत 20,000/- का बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी पर पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थों से संबंधित धाराओं में कुल तीन अपराध दर्ज हैं।
▪️ *थाना नागझीरी -* पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनोज पिता मोहनलाल निवासी नागझीरी उज्जैन के कब्जे से 1.848 किलो ग्राम गांजा जिसकी अनुमति कीमत 1,00000/- (01 लाख 80 हज़ार रुपये) का बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई।
▪️ *थाना भाटपचलाना-* थाना पुलिस टीम द्वारा चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर कब्जे से 42.05 किलोग्राम गांजा कीमत क़रीब 18,82000/-रु का बरामद कर घटना में प्रयुक्त एक कार को भी किया गया जप्त।
▪️ *थाना तराना* – थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ 800 ग्राम गांजा का परिवहन करने वाला आदतन आरोपी मोहम्मद उर्फ़ गब्बर निवासी तराना के विरुद्ध नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कड़ी कार्यवाही की गई आरोपी पर पूर्व में भी कुल 03 अपराध दर्ज है।
▪️ *थाना इंगोरिया-* पुलिस टीम ने आरोपी राधेश्याम पिता संजय ग्राम गुलरीपाड़ा थाना बदनावर जिला धार को अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 01 किलो 587 ग्राम का परिवहन करते पकड़ाया गया, आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई।
▪️ *थाना माकड़ोन-* पुलिस टीम द्वारा आरोपी माणकलाल पिता बापूलाल उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम परसौली थाना माकड़ोन से कुल 750 ग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
▪️ *थाना महिदपुर -* पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुदर्शन पिता चंद्रमणी उम्र 26 साल निवासी जमालपुरा, तोड़ी महिदपुर उज्जैन से क़रीब 10.31 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक क़ीमत करीबन 1,00,000/– रुपए किया का जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई, आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी एक चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध है।
▪️ *थाना झारड़ा -* पुलिस टीम ने एक आदतन आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 491 ग्राम गांजा क़ीमत 5000/– रुपए का जप्त किया गया, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में एक अपराध दर्ज है।
▪️ *थाना खाचरोद -* पुलिस टीम द्वारा आरोपी कन्हैयालाल पिता भेरूलाल उम्र 55 साल निवासी ग्राम आक्याजागीर के खेत की तलाशी करने पर खेत में से कुल 450 नग गांजे के पौधे वजनी 70 किलो 100 ग्राम कीमत करीब 5,60,000/- रू का पाया गया, जिसपर से आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ को जप्त किया गया।