उज्जैन: योग अभ्यास को बढ़ावा देने के साथ ही योग से होने वाले फायदे एवं लाभ को दृष्टिगत रखते हुए 1 दिसंबर रविवार से प्रतिदिन प्रातः 8ः00 बजे से 9ः00 बजे तक कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान पर योग अभ्यास का प्रशिक्षण प्रशिक्षित योगा प्रशिक्षक द्वारा दिया जाएगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि योग को बढ़ावा देने साथ ही शरीर को स्वस्थ, संतुलित एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु नगर निगम द्वारा कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान पर प्रतिदिन प्रात 8़ः00 बजे से 9ः00 बजे तक योग अभ्यास का प्रशिक्षण निःशुल्क रूप से प्रदान किया जाएगा अधिक से अधिक योगा करने वाले उद्यान में योग करने हेतु पधारे