उज्जैन, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी – बीना सेक्शन में तीसरी लाइन के मद्देनजर पथरिया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित रहेगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने:-
1. 02 एवं 06 दिसंबर, 2024 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर – वेरावल एक्सप्रेस जबलपुर- कटनी- बीना – भोपाल के स्थान पर वाया जबलपुर- इटारसी -भोपाल चलेगी।
2. 30 नवंबर एवम 02 दिसंबर, 2024 को वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 वेरावल- जबलपुर एक्सप्रेस भोपाल -बीना-कटनी-जबलपुर के स्थान पर वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर चलेगी।
*ठहराव निरस्त ट्रेने:-*
1. ट्रेन न.11703/11704 रीवा- डॉ अम्बेडकर नगर – रीवा एक्सप्रेस व ट्रेन न. 22911/22912 इंदौर- हावड़ा – इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस का ठहराव 01 से 07 दिसंबर, 2024 तक पथरिया रेलवे स्टेशन पर नहीं रहेगा।
यात्रीगण यात्रा आरंभ से पूर्व ट्रेनों की अद्यतन जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।