श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में खाद्य सामग्री दान में प्राप्त

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में श्री महाकालेश्वर भगवान के परम भक्त द्वारा 05 लाख की भोजन सामग्री दान प्राप्त हुई। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर निशुल्क अन्नक्षेत्र में उज्जैन के समाजसेवी के माध्यम से रुपये 05 लाख की भोजन सामग्री दान में प्राप्त हुई है। दानदाता द्वारा उनका नाम गुप्त रखने का निवेदन किया गया है। दान सामग्री 2 ट्रकों के माध्यम से अन्नक्षेत्र में पहुचायी गई है।

*जिसमे 6390 किलो आटा, तुवर दाल 1260 किलो, 50 नग तेल (750 लीटर) के डब्बे हैं।*

इस दौरान प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़, श्री महाकालेश्वर मन्दिर के समिति सदस्य श्री राम पुजारी , पुजारी राजेश शर्मा, पुजारी आकाश शर्मा ,सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, समाजसेवी श्री अभय यादव आदि द्वारा माँ अन्नपूर्णा का पुजन किया गया व दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

ज्ञात हो कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला आदि  में भी अपनी श्रद्धानुसार अन्न दान भी करते हैं। समय –समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है ।