थाना घट्टिया पुलिस ने अंधे कत्ल का 24 घण्टो के भीतर किया अंधे क़त्ल का खुलासा, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

उज्जैन, दिनांक 28.11.24 को सूचनाकर्ता निवासी खलखला थाना सांवेर जिला इंदौर ने थाने उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मैंने अपनी बुआ रामकन्या बाई के घर जाकर देखा तो वो मृत अवस्था में घर के अन्दर पड़ी थी। फरियादिया की शिकायत पर अज्ञात आरोपी विरुद्ध थाना घट्टिया पर अप. क्र 457/24 धारा 103 (1), 3 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
*◼️पुलिस कार्यवाहीः -*
उक्त अंधे कत्ल की उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना घट्टिया श्री डी. एल. दसोरिया के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। दौराने विवेचना फरियादिया द्वारा बताया गया कि मृतिका का पति मोहन मृतिका को अपने साथ ग्राम महू में रखना चाहता था। इसी कारण संदेह मृतिका के पति मोहन व उसके साथी अर्जन एवं राजेश पर जाता है। तकनीकी साक्ष्यों व पूछताछ पर टीम के द्वारा दिनांक 30.11.24 को संदेही 01. मोहन पिता भैरू 02. अर्जुन उर्फ जगीरा पिता रायसिंह 03. राजेश पिता पीरुलाल सर्व निवासीगण ग्राम महू थाना महिदपुर जिला उज्जैन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।उक्त तीनों संदेही काफी शातिर प्रवृत्ति के है , पुलिस द्वारा विवेक पूर्ण पूछताछ करने पर मृतिका के पति मोहन के द्वारा बताया कि उसने अपने साथीगण अर्जुन व राजेश के साथ मिलकर उसकी पत्नी रामकन्या का घर नहीं आने की बात को लेकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या करा दी थी।
उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपी अर्जुन उर्फ जगीरा की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का फावडा तथा आरोपी राजेश की निशादेही पर एक बॉस का लट्ठ एवं आरोपी मोहन की निशादेही पर मृतिका का मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई। उक्त आरोपीगणओं को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर एक दिवस का पी. आर. प्राप्त किया गया है। बाद आरोपीगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपीगणों को उप जेल महिदपुर दाखिल किया गया।

*◼️आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड:-*
01. मोहन पिता भैरू उम्र 56 साल निवासी ग्राम महु थाना घट्टिया जिला उज्जैन के विरूद्ध थाना महिदपुर पर आबकारी अधिनियम की धाराओं में एक अपराध पंजीबद्ध है।
02. अर्जुन उर्फ जगीरा पिता रायसिंह उम्र 29 साल निवासी ग्राम महु थाना घट्टिया जिला उज्जैन के विरूद्ध पूर्व से थाना महिदपुर पर चोरी ,मारपीट व एस सी/एस टी एक्ट की धाराओं में कुल 03 प्रकरण दर्ज़ है।
03. राजेश पिता पीरुलाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम महू थाना महिदपुर जिला उज्जैन के विरूद्ध पूर्व से थाना महिदपुर पर चोरी का एक अपराध दर्ज है।
*◼️सराहनीय भूमिकाः-* थाना प्रभारी घट्टिया निरी डी. एल. दसोरिया, उनि शैलेन्द्रसिंह अलावे, उनि जयंत डामोर चौकी प्रभारी पानबिहार, उनि प्रवेश जाटव, सउनि पन्नालाल अलावे, प्र.आर 1301 शांतिलाल जाट, प्र.आर 1290 मानसिंह आर्य, प्र. आर 760 नितिन पटवा, प्र.आर 748 मनोज श्रीवास्तव, आर 1814 बनवारीलाल यादव, आर 1815 दीपक यादव, आर 1619 शैलेन्द्र धाकड व आर 1806 प्रदीप जैसवाल की मुख्य भूमिका रही है।