उज्जैन, कड़कड़ाती शीत लहर, राष्ट्रभक्ति के जज्बे का संगीत, हजारों खेल प्रेमियों की उपस्थिति, दूधिया रोशनी से नहाया मंच, तालियों की गूंज, मध्य रात्रि तक चले कड़े मुकाबले में मेयर ट्रॉफी पर देवास, मध्यप्रदेश के बॉडी बिल्डर प्रदीप ठाकुर फायनल मुकाबले में चेस्ट, बाय सेप्स, एब्डॉमिनल, ट्राइसेप्स, बेक मसल्स, कॉफ, साईड ट्राइसेप्स मे सभी पर अव्वल रहे और मेयर ट्रॉफी पर अधिकार सिद्ध किया। टीम चौम्पियन शिप मध्य प्रदेश के खाते में दर्ज हुई।
नगर पालिका निगम द्वारा कार्तिक मेला के अवसर पर, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में, राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश के विशेष सहयोग से 35 वीं वेस्टर्न झोन बॉडी बिल्डिंग चौंपियनशिप का आयोजन कार्तिक मेला मंच पर किया गया.. समाज सेवी जगदीश नारंग बेस्ट पोजर वैजयंती पर शुजालपुर, मध्यप्रदेश के बॉडी बिल्डर अलताफ ने कब्जा जमाया, चुन्नी पहलवान एवं कमल काका स्मृति मोस्ट मस्क्युलर मेन ट्रॉफी मध्यप्रदेश(भोपाल) के हाशिम अली ने हासिल की, गुरुमुख दास थानी स्मृति बेस्ट इंप्रूव्ड बॉडी पर महाराष्ट्र के संतोष यादव ने कब्ज़ा जमाया।
विभिन्न वर्गों के पुरुस्कार वितरण महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव, विपक्ष नेता श्री रवि रॉय, पार्षद श्री गब्बर भाटी, ग्रामीण अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, कांग्रेस नेत्री श्रीमती नूरी खान द्वारा किया गया। स्पर्धा का शुभारंभ पार्षद श्री छोटेलाल मंडलोई, झोन अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मालवीय, एडिशनल एसपी श्री नितेश भार्गव, थाना प्रभारी श्री नरेंद्र सिंह परिहार ने किया।
स्पर्धा में गोवा, महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश के 250 से भी अधिक शरीर साधकों ने स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत का संदेश दिया। चौंपियनशिप के निर्णायक राज शेखर राव, अरविंद सिंह, महेंद्र टेकाम (रायपुर), खुशहाली वाड्डीकर, मनोज चिल्मूलकर (गोवा), राजेंद्र चव्हाण, रोशन सावंत विनायक पुजारी (मुंबई), गजेंद्र मेहता, समीर व्यास, रोहित जेठवा (एम पी)थे। स्टेज मार्शल अजय चुनेकर, डॉ. कुलदीप त्रिवेदी, रोशन सावंत रहे।
स्पर्धा का रोचक एवं प्रभावी संचालन शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके ने किया।. स्पर्धा में नगर पालिक निगम द्वारा कुल 3 लाख 75 हजार रुपए के केश प्राइज वितरित किए गए।
इस अवसर पर खेल मित्र अवार्ड संतोष थानी, कृष्णा यादव, विक्रम सिंह पटेल, कमलेश लालवानी को प्रदान किया गया। मिस्टर वेस्टर्न इंडिया का खिताब, 50 हजार का केश प्राइज बॉडी बिल्डिर प्रदीप ठाकूर को समिति संयोजक श्री छोटेलाल मण्डलोई, सहसंयोजक श्री गजेंद्र हिरवे, श्री इमरान खान, पार्षद श्री पंकज चौधरी, उपायुक्त योगेन्द्र पटेल, पार्षद प्रतिनिधि श्री जाहिद खान, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी चेतन पठारे, संयुक्त सचिव अतिन तिवारी, पूर्व मिस्टर(सिविल सर्विसेस) इंडिया, राज्य अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह, चेयर मेन प्रेम सिंह यादव द्वारा दिया गया।