थाना भैरूगढ़ पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त कर किया हत्याकांड का खुलासा

उज्जैन, दिनांक 01.12.2024 सूचनाकर्ता निवासी ग्राम सोढंग के ने थाने को सूचित किया कि मेरे खेत सरी (पाली) में एक अज्ञात व्यक्ति पडा है जिसकी मौत हो चुकी है। सूचना पर से पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर मर्ग पंजीबद्ध किया जाकर शव को पीएम हेतु अस्पताल रवाना किया गया ताकि मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके।
दौराने मर्ग जाँच घटना स्थल के आपपास सर्चिग की गई, एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए एवं मृतक अज्ञात पुरुष की शिनाख्ती कराई गई। मृतक की पहचान दशरथ पिता नारायण उम्र 30 साल निवासी इन्द्रा गार्डन मोहल्ला बदनावर जिला धार म.प्र का होना पाया गया।
पीएम रिपोर्ट पर से पता चला कि मृतक की मृत्यु गोली लगने से हुई है। जिसपर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए हत्या में लिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर तंत्र सक्रीय किए जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक कर चेकिंग की गई एवं संदेहियों से पूछताछ की गई, चंद घंटों में हत्या के एक आरोपी सुरेश पिता बापू निवासी सोढ़ांग को दबिश देकर राउण्ड अप किया गया, सख्ती से पूछताछ करते आरोपी सुरेश ने अपने दो साथी आरोपी संतोष पिता बापू निवासी सोढ़ांग एवं राजस्थान निवासी (आरोपी संतोष की गिरफ्तारी बाद तीसरे आरोपी का नाम खुलासा किया जावेगा) साथी आरोपी के साथ हत्या करना स्वीकार किया, साथी आरोपियों की तलाश की जा रही है। एवं घटना को अंजाम देने हेतु प्राप्त हथियारों के स्त्रोत का भी पता लगाया जा रहा है।

▪️ मृतक एवं आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड –
– आरोपी संतोष पिता बापूजी, दूसरा आरोपी सुरेश पिता बापूजी निवासी ग्राम सोडग के विरुद्ध पूर्व में थाना भैरूगढ़ पर मारपीट, गाली- गलौच, हत्या जैसी धाराओं में संतोष पर दो एवं सुरेश पर एक अपराध पंजीबद्ध हैं।
– मृतक दशरथ पिता नारायण निवासी बदनावर जिला धार के विरुद्ध पूर्व में भी थाना भैरूगढ़ पर आर्म्स अधिनियम के तहत् एक अपराध पंजीबद्ध हैं।

▪️सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी चन्द्रिका सिंह यादव, उनि महेन्द्रपाल, उनि बबलेश कुमार, प्रआर 1009 संजय काले प्रआर 832 राजाराम, प्रआर 53 महेश मालवीय, प्रआर अखिल शुक्ला आर. 1365 धर्मेन्द्र, आर. 1569 अजय चौहान, आर. 1252 अनिल परमार, की मुख्य भूमिका रही।