संगीत शाला उज्जैन के बैनर तले गायन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20- 21 दिसंबर को उज्जैन में

उज्जैन, ऑडिटोरियम हॉल होटल शिव पैलेस सांवेर रोड उज्जैन में आगामी 20 बाय 21 दिसंबर को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगीत के क्षेत्र में नई प्रतिपादकों को मंच दिलाना है।
आयोजित प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागी अपना नाम पंजीयन कर चुके हैं संस्था की ओर से पंजीयन शुल्क की राशि ₹200 रखी गई है। कार्यक्रम का फिनाले20 दिसंबर को तथा ग्रैंड फिनाले 21 दिसंबर को रखा गया प्रतियोगिता में विजेता प्रथम पुरस्कार 25000 , दूसरे विजेता को 15000 तृतीया को ₹10000 तक तथा 10 चयनित प्रतिभागियों को शांतवन होना पुरस्कार के रूप में स्टूडियो रिकॉर्डिंग दी प्रदान की जाएगी, पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गई है!