उज्जैन: नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा मंगलवार को जोन क्रमांक 6 अंतर्गत डी मार्ट एवं घुंघट गार्डन पर गंदगी करने एवं कचरा जलाएं जाने पर चालानी कार्रवाई की गई जिसके क्रम में डी मार्ट के द्वारा खुले में गंदगी करते पाएं जाने पर राशि 5000 एवं घुंघट गार्डन के द्वारा खुले में कचरा जलाएं जाने पर राशि रुपए 4000 का जुर्माना वसूला गया। इसी के साथ अन्य पर गंदगी करते पाए जाने पर 2000 की चालानी कार्यवाही की गई। इसी प्रकार कुल 11000 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे द्वारा की गई।