आगामी व्यापार मेला आयोजन हेतु आयुक्त ने किया इंजिनियरिंग कॉलेज मैदान का निरीक्षण

उज्जैन: आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा आगामी व्यापार मेला आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए इंजिनियरिंग कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आपने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापार मेला के आयोजन हेतु मैदान का सीमांकन किया जाए, इसके समतलीकरण की कार्यवाही की जाए, लेआउट प्लान तैयार किया जाए तथा व्यापार मेला आयोजन हेतु निगम से सम्बंधित कार्यो की निविदा प्रक्रिया आरंभ की जाकर समय पूर्व समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, उपयंत्री श्री निर्झर शुक्ला उपस्थित रहे।