उज्जैन, दिनांक 04.12.24 को थाना बड़नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि दो पक्षों बीच उनके बच्चों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ जिसमें लड़का पक्ष से फरियादी आशिफ पिता कालू द्वारा बताया गया कि मेरे भाई रुस्तम के लड़के समीर पर रईस खा की लड़की को भगाने का आरोप लगाया गया था जिसके चलते वो लोग रंजिश रखते है इसी रंजिश में आज दिनांक को भाई शहजाद खान व परिवार के रईस, नाहरू उर्फ नरिया , रुस्तम, अल्ताफ, अनवर, जुनेद, कयाम, मोइन, मंजूर व रफीक उनके परिवार की लड़की को भगाने की रंजिश में ने लाठियों से जान से मारने की नियत से हमला किया जिसमें शहजाद व रईस को अत्यधिक चोट होने से उज्जैन अस्पताल रेफर किया गया। जहां शहजाद की मृत्यु हो गई।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बड़नगर पर अप. क्र 653/24 दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष में फरियादी सद्दाम पिता अजीजुद्दीन ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरे बड़े पापा की लड़की व रुस्तम पिता कालू का लड़का समीर आज से पांच दिन पहले कहीं चले गए थे जिन्हें परिवार वाले वापस लेकर आए व दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था आज दिनांक को शहजाद खेत पर गया व दोनों पक्षों में की आपस में कहा सुनी हुई। व बाद में मारपीट हुई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बड़नगर पर अप. क्र 654/24 दर्ज किया गया।
अप. क्र 653/24 के आरोपी अल्ताफ और आबिद को गंभीर चोट लगी है जो जिला अस्पताल में भर्ती है वहीं अप. क्र 654/24 के आरोपी शहजाद की मृत्यु हो गई व एक आरोपी रईस को गंभीर चोट होने से वह अस्पताल में भर्ती है।पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का परीक्षण किया व शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार के सुपुर्द किया गया