शहर की स्वच्छता को प्रभावित करने वालों पर सख्ती के साथ की जाए चालानी कार्यवाही – आयुक्त श्री पाठक

उज्जैन: स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत शहर की साफ, सफाई एवं स्वच्छता हेतु स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, दरोगा, मेट कार्यरत हैं क्या आप सभी की इतनी भी जिम्मेदारी नहीं है कि शहर की स्वच्छता को लेकर आप गंभीरता से कार्य करें।
यह बात आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा झोन कार्यालय क्र. 1 पीपलीनाका में आयोजित झोन 1 के स्वास्थ्य अमले के साथ बैठक में कही। आपने कहा कि आप सभी का दायित्व है कि जो भी नागरिक गंदगी करते, कचरा फेंकते पाए, सड़कों पर खुले में समान फेंके, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करते पाया जाए तो उस पर तत्काल जुर्माना किया जाए, जुर्माना का उद्देश्य लोगों में जागरूकता के लिए होना चाहिए कि हम गंदगी करेंगे तो नगर निगम का अमला आकर जुर्माना करेगी।
बैठक में आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी, निरीक्षक, दरोगा एवं मेट से उनके द्वारा किये जाने वालें कार्यो की जानकारी प्राप्त की गई आपने कहा कि स्वास्थ्य निरीक्षकों का दायित्व है वे माईक्रो प्लान के आधार पर झोन अन्तर्गत कार्यरत सफाई अमला पर नियंत्रण रखते हुए उनसे कार्य करवाएं तथा स्वास्थ्य अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। आपने निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक अपने स्वास्थ्य अमले दरोगा मेट के साथ प्रतिदिन अपने झोन/वार क्षैत्र का निरीक्षण करते हुए स्वच्छता को प्रभावित करने वालों पर चालानी कार्यवाही करेंगे।
स्वास्थ्य निरीक्षक, दरोगा एवं मेट डोर टू डोर कचरा पृथकीकरण पर भी नजर रखें तथा ग्लोबल कम्पनी के कचरा कलेक्शन वाहन वार्डो में समय पर पहुंच रहे है या नहीं इस पर नजर रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे साथ ही ग्लोबल द्वारा भुगतान हेतु प्रस्तुत किये जाने वाले बिलों का सत्यापन भी स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा किया जाएगा।
आयुक्त द्वारा सम्पूर्ण स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया गया शहर की स्वच्छता को प्रभावित करने वाले समस्त घटक प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग करना, खुले में कचरा फैकना, सड़कों पर गंदगी करना, जलस्त्रोंतो में कचरा फैकना उन्हें गंदा करना, कचरा पृथक पृथक नहीं देना सहित अन्य ऐसे घटक जिनसे शहर की स्वच्छता प्रभावित होती है पर सख्ती के साथ चालानी कार्यवाही करें, जिनके द्वारा चालान जमा नहीं किया जाए उन पर कोर्ट चालान की कार्यवाही की जाकर जुर्माना वसुला जाए।
बैठक में उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास, जोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, जोन के स्वास्थ्य निरीक्षक, मेट, दरोगा, वार्ड नोडल उपस्थित रहे।