उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को आसानी से मिले इसके लिए कैंप ,जनअभियान का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना अंतर्गत 70 व 70+ आयु के वृद्धजन के विशेष आयुष्मान कार्ड 29 अक्टूबर से बनाए जा रहे है।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिला आयुष्मान अभियान 07 व 08 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है । अभियान का क्रियान्वयन 07 व 08 दिसम्बर को सुबह 09 से शाम 06 तक किया जाएगा। आयुष्मान अभियान में वृद्धजनों के विशेष आयुष्मान कार्ड एवं भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड नगरीय क्षेत्रों की सभी 375 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बनाए जाएंगे।
आयुष्मान जिला अभियान को जन अभियान बनाने के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुवार सुबह जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक सुझाव लिए। बैठक में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ,एवं पार्षदगण उपस्थित रहें।
बैठक में विधायक श्री कालूहेड़ा ने कहा की जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में प्रशासन की मोबिलाइजेशन टीम की मदद हितग्राहियों तक पहुंचने में करेंगे ।
बैठक में नगर निगम सभापति श्रीमती यादव ने वृद्ध हितग्राहियों के आधार बायोमैट्रिक डेटा अपडेट करवाने की व्यवस्था सभी जोन कार्यालयों में रखने के निर्देश भी दिए।
आयुष्मान जिला महाअभियान अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों को 6 जोन में बांटा गया है। 54 सेक्टर अधिकारी 6 जोनल अधिकारियों के नियंत्रण में कार्य करेंगे एवं प्रत्येक 2 घंटे में कार्य प्रगति की रिपोर्ट देंगे। नगरीय अभियान में बीएलओ ,आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम की मोबिलाइजेशन टीम 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक हितग्राहियों के घर-घर दस्तक देकर हितग्राहियों को निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र पर विशेष आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
*70/70+ वर्ष के वृद्धजन जिनके पूर्व में आयुष्मान कार्ड बने हुए उन्हें भी पुनः 70+ वर्ष के वृद्धजनों के विशेष आयुष्मान कार्ड बनवाने होंगे*
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 70 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के वृद्धजन जिनके पूर्व में आयुष्मान कार्ड बने हुए उन्हें भी पुनः 70+ वर्ष के वृद्धजनों के विशेष आयुष्मान कार्ड बनवाने होंगे। इससे उन्हें पृथक से 5 लाख रुपए के उपचार का फायदा मिलेगा। इसी के साथ आधार बायोमैट्रिक डेटा अपडेट करने के लिए नगर निगम के सभी 6 जोन कार्यालयों पर वृद्धजनों एवं श्रमिकों के आधार डाटा अपडेट करने की सुविधा रहेगी।
बैठक में जोन कार्यालयों एवं उनके अंतर्गत वार्डो की जानकारी भी दी गई। जोन 01- पीपली नाका,पीपली नाका चौराहा के जोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी होंगे।जोन में सम्मिलित वार्ड
1,2,5,8,9,10,11,12,13,15 है। जोन 02 ,फायर बिग्रेड गाड़ी अड्डा चौराहा, कोयला फाटक के जोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर होंगे।जोन में सम्मिलित वार्ड 3,4,6,7,14,16,19,20,21,22 है।जोन 03 ,दूध तलाई ,फूल मंडी, देवास गेट के जोनल अधिकारी श्री डी एस परिहार होंगे।जोन में सम्मिलित वार्ड 23,24,25,26,27,28,29,30,
31,32,33 है।जोन 4 ,फ्रीगंज एलआइसी ऑफिस एवम पुलिस कंट्रोल रूम के पास के जोनल अधिकारी श्री साहिल होंगे।जोन में सम्मिलित वार्ड 37,42,44,45,46,50,52 है।जोन 05, मक्सी रोड,नशा मुक्ति केंद्र के जोनल अधिकारी श्री रवि राठौर होंगे।जोन में सम्मिलित वार्ड 17,18,38,39,40,41,43 है।जोन 06, नाना खेड़ा बस स्टैंड के जोनल अधिकारी श्री दीपक शर्मा होंगे।जोन में सम्मिलित वार्ड 34,35,36,47,48,49,51,53,54 है।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत अब सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को भी रुपए पांच लाख प्रतिवर्ष निशुल्क उपचार की सुविधा होगी।वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बीआईएस पोर्टल / आयुष्मान एप्प के माध्यम से बनेंगे।सत्तर वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा कर रखें एवं केवाईसी भी करवा लें, ताकि उनके आयुष्मान कार्ड शीघ्र बन सके।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक,जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।