उज्जैन, स्वर्गीय श्री उमेश कुमार पांडेय जो ट्रैफिक पुलिस में सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर तैनात थे, का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया। स्वर्गीय उमेश कुमार पांडेय एक बहादुर और ईमानदार अधिकारी थे, जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। ऐसे होनहार पुलिस अधिकारी को उज्जैन पुलिस का कोटि–कोटि नमन।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके परिवार की मदद हेतु उनके पुत्र धीरज पांडेय की जल्द ही आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति होना सुनश्चित किया गया।