कचरा जलाने, सड़कों पर कचरा फैकने एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर निगम ने किया 10 हजार से अधिक का जूर्माना

उज्जैन: आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार गुरूवार को स्वास्थ्य अमले द्वारा अपने झोन क्षेत्रों का भ्रमण कर सड़कों पर कचरा फैकने, कचरा पृथक पृथक नहीं करने, जल स्त्रोंतो में कचरा फैकने, कचरा जलाने तथा व्यापारियों द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग करते हुए पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए 10 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया। यह कार्यवाही निरंतर जारी रखेगी।
महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शहरवासियों से अनुरोध किया है कि उज्जैन शहर आपका अपना है इसको साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें, सड़को, खुले प्लांटो तथा जल स्त्रोंतो में कचरा ना फैंके, पॉलिथीन का उपयोग ना करते हुए कपड़े के थैले का उपयोग करें, कचरा ना जलाए, घर एवं प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को पृथक पृथक कर के कचरा कलेक्शन वाहन मंे डाले, आप सभी के सहयोग से ही नगर निगम उज्जैन शहर को साफ स्वच्छ एवं सुदर शहर बनाए रखेगा।