उज्जैन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने गुरूवार को श्री महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, श्री महाकाल भक्त निवास व परिसर में अन्य निर्माणरत कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र के कार्यालय कक्ष में बैठक लेकर अधिक से अधिक श्रध्दालुओं को प्रसाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की चर्चा की। उन्होंने श्रध्दालुओं को अधिक संख्या में भोजन प्रसादी उपलब्ध कराने पर प्रसाद बनाने की लागत पर भी चर्चा की। उन्होंने आय व व्यय में पारदर्शीता के लिए पं.सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला, मंदिर की गौशाला, वेदविद्या संस्थान, लड्डू निर्माण इकाई आदि सभी इकाईयों का अलग-अलग खाते रखने के निर्देश दिए। बैठक में आकास्मिक आने वाली परेशानियों के निवारण के लिए अल्टरनेटिव व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए।
बैठक पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने श्री महाकाल भक्त निवास व परिसर में अन्य निर्माणरत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व श्री महाकाल भक्त निवास के संचालन को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए। बैठक व निरीक्षण के दौरान श्री महाकाल मंदिर प्रशासक, श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा गुरूजी, श्री महाकालेश्वर नि:शुल्क अन्नक्षेत्र प्रभारी श्री मिलिंद वेद्य, श्री सुरेन्द्र सिंह अरोरा आदि उपस्थित रहे।