संगठन पर्व को लेकर भाजपा की उज्जैन संभाग की बैठक सम्पन्न

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन पर्व की केंद्रीय पर्यवेक्षक सुश्री सरोज पाण्डेय, भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने संगठन पर्व को लेकर गुरूवार को होटल श्रीगंगा में आयोजित उज्जैन संभाग की बैठक को संबोधित किया। अतिथियों द्वारा बैठक का शुभारंभ श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल जी व भारतमाता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया । अतिथियों का स्वागत नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला व विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा द्वारा किया गया । बैठक में उज्जैन संभाग के समस्त जिला अध्यक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सह निर्वाचन अधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।