प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने श्री राम जनार्दन मंदिर अंकपात मार्ग पर आयोजित सुंदर कांड में भाग लिया

उज्जैन, उज्जैन के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने शुक्रवार शाम को श्री राम जनार्दन मंदिर पर आयोजित श्री राम जानकी विवाहोत्सव, सुंदरकांड पाठ व महाआरती में सम्मिलित हुए। प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल श्री राम जनार्दन मंदिर में पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया।
पूजन अर्चन के पश्चात प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने कहा यह मंदिर करीब 2000 वर्ष पुराना है। भगवान श्री राम की यह प्रतिमा अद्भुत है। भगवान के इस मंदिर का जीर्णोद्धार लोकमाता अहिल्या देवी ने करवाया। उन्होंने कहा उज्जैन भगवान कृष्ण की शिक्षास्थली रही व उज्जैन बाबा भगवान श्री महाकाल की नगरी है,उज्जयिनी को में कोटि कोटि प्रणाम करता हु।
युवा शक्ति सांस्कृतिक समिति की श्रीमती यशोधरा शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी यह आयोजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र चतुर्वेदी,श्री राकेश तिवारी,श्री अभिषेक शर्मा जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।