बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर प्रभारी मंत्री टेटवाल ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की

उज्जैन, अजा मोर्चा महामंत्री सुनील चावंड ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 6 दिसंबर बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी एवं मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में एवं प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व सांसद डॉ सत्यनारायण जटिया की उपस्थिति में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहब के पंच तीर्थ का निर्माण किया गया , मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता को पंच तीर्थ के दर्शन अवश्य करना चाहिए ,प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने बाबा साहब को दो बार चुनाव हरवाया वे आज संविधान की बात करते हैं ।
इस अवसर पर विधायक सतीश मालवीय,महामंत्री संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल,आनंद सिंह खींची,मुकेश यादव, सुरेश गिरी,पुरुषोत्तम मालवीय,आदर्श मकवाना,सतीश राजकुमार जटिया, मांगू पहलवान, सुशीला जाटवा, मनोज नागदेवे,रूपेश जाटवा,कमल बिलोनिया,मनोज राठौर,मनोज मालवीय,शीतल रावत सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय एवं आभार नगर महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने किया।