उज्जैन में आयोजित होगा भव्य तीन दिवसीय योग शिविर

उज्जैन, योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के मार्गदर्शन से भोपाल रतलाम शाजापुर कई शहरों आयोजित करने के बाद उज्जैन मे तीन दिवसीय निःशुल्क  इंडीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग शिविर में स्वामी रामदेव जी के परम शिष्य डॉ. स्वामी परमार्थदेव जी महाराज योग, प्रायाणाम, ध्यान आदी का अभ्यास कराया जाएगा साथ मे सभी असाध्य बीमारियों के निधान हेतु योग का प्रशिक्षण देंगे। तीन दिवसीय योग शिविर दिनांक 10 से 12 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक  होमगार्ड ग्राउंड नागझिरी चौराहा उज्जैन पर आयोजित किया जाएगा।  जिसमें आप परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं!

योग शिविर के साथ प्रांतीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिभागी भाग लेंगे जिसके आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। योग शिविर की तैयारी बड़े स्तर पर की गई हैं सभी शिविरार्थियों की बैठक की सुंदर व्यवस्था की गई है।

प्रांत प्रभारी श्री राजेंद्र आर्य ने कहा की उज्जैन का सिंहस्थ अपने आप में अद्भुत रहेगा। इसके सफल आयोजन में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के नेतृत्व में प्रभावी भूमिका निभाएगा। और इसके लिए पतंजलि योगपीठ ने अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस शिविर में सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि योगी भाई-बहन सिंहस्थ में प्रभावी ढंग से अपनी सेवाएं दे सकें। जिसमें भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंदर रघुवंशी, युवा भारत के राज्य प्रभारी प्रेमाराम पूनिया जी, किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारीमनेंद्र यादव, सोशल मीडिया के राज्य प्रभारी संजय शर्मा जी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जयदयाल शर्मा, अनंत जोशी जी, एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी गजेंद्र मांदीवाल जी, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी संजय शर्मा जी, अजय वक्तारिया, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी सुरति पेठने जी, बहिन सुषमा यादव जी, कैलाश पाठक, दिनेश आचार्य आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा!