उज्जैन, दिनांक 09.12.24 को मुखबिर द्वारा थाना भाटपचलाना पुलिस टीम को सूचना मिली की अजडावदा रास्ते पर रोड़ किनारे भरतलाल पिता हीरालाल निवासी बालोदा कोरन का अपने साथ अवैध देशी शराब कहीं ले जाने के लिए खड़ा है, मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर भरतलाल पिता हीरालाल उम्र 33 साल निवासी ग्राम बालोदाकोरन को कुल 88 लीटर शराब कीमती 32500/- रूपये की जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना भाटपचलाना पर अप.क्र 550/24 दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।
इसी क्रम में दिनांक 09.12.24 को थाना उन्हेल ने मुखबिर सूचना पर ग्राम महू एमपीईबी ग्रिड उन्हेल पर आरोपी जितेंद्र पिता जसवंत सिंह उम्र 30 साल निवासी बोरखेड़ा पित्रमल थाना नागदा से 87 लीटर अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना उन्हेल पर अप.क्र. 433/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
*◼️सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेंद्र चौधरी,थाना प्रभारी उन्हेल उनि अशोक शर्मा ,उनि मांगीलाल मालवीय , सउनि वरसिंह चरपोटा , प्र. आर पुष्पराज सिंह, प्र.आर , प्र. आर राकेश मालवीय, आर राकेश निनामा, आर बाबूलाल, आर मनोज बैरागी, आर नारायण सरा, आर विजय जाट , आर देवेंद्र, आर हेवेंद्र, आर शिवकांत पांडे, आर पवन निनामा, आर अखिलेश यादव व म. आर संगीता गणावा , म.आर आरती पाल व सैनिक पवन की सराहनीय भूमिका रही।