उज्जैन, कार्तिक मेला अंतर्गत नगर पालिक निगम द्वारा स्वर्गीय श्री राम भैया यादव स्मृति में शानदार काटा दंगल का आयोजन रविवार को कार्तिक मेला अंतर्गत कुश्ती एरिना में किया गया जिसमें 31 जोड़े द्वारा कुश्ती में अपने अपने दाव पेंच दिखाए गए।
कुश्ती के अंतर्गत मुख्य रूप से कुश्ती यशपाल पहलवान (रुस्तम मध्यप्रदेश इंदौर) एवं शुभम पहलवान (मेरठ उत्तर प्रदेश) के बीच रही जिसमें निर्णय बराबरी पर रहा, दूसरी कुश्ती नितिन पहलवान (सोनीपत हरियाणा) एवं सलमान पहलवान (मेरठ उत्तर प्रदेश) के बीच रही जिसमें मेरठ के पहलवान सलमान विजय रहे, अंतिम कुश्ती मोहित पहलवान (सोनीपत हरियाणा) एवं शाकिर नूर पहलवान (मेरठ उत्तर प्रदेश) के बीच रही जिसमें दोनों पहलवान बराबरी पर रहे।
इस शानदार काटा दंगल का आयोजन पार्षद एवं दंगल की संयोजक श्रीमती भारती विजय चौधरी द्वारा किया गया इस दौरान पार्षद श्री छोटेलाल मंडलोई, पार्षद श्री इमरान खान एवं दंगल प्रेमी उपस्थित रहे।