उज्जैन, डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट होमगार्ड/एसडीआरएफ श्री संतोष कुमार जाट ने जानकारी दी कि करो योग रहो निरोग की थीम पर वर्दीधारी फोर्स के जवानों के लिए योग शिविर का आयोजन होमगार्ड ग्राउण्ड नागझिरी में किया जा रहा है। 03 दिवसीय यह योग शिविर मंगलवार 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक प्रातः 06:00 से 08:00 बजे तक पतंजलि योगपीठ के सहयोग से आयोजित होगा।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आ रहे स्वामी रामदेव जी के शिष्य स्वामी परमार्थदेव जी महाराज योग, आसान, प्राणायाम, ध्यान, आदि का प्रशिक्षण जवानों को देंगे। जवानों को नेचरोथैरेपी से जोड़ने और उनकी आहारचर्या में सुधार करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग और आसन से वे शारीरिक रूप से स्वस्थ हो साथ ही ध्यान और प्राणायाम से उनका मानसिक स्वास्थ बेहतर हो जीवन तनाव मुक्त रहे एवं जीवन में प्रसन्नता एवं खुशहाली बढे इसके लिए योग आवश्यक है। सभी सैनिकों के परिवारजनों और आम लोगो को भी इस योग शिविर का लाभ दिलाया जावेगा।
आष्टांग योग प्रणायाम्, ध्यान के द्वारा शिविर में भाग लेने वाले नागरिकों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ किया जावेगा। योग के साथ साथ आगामी 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए 03 दिवसीय आवासीय सिविल डिफेन्स वर्कशॉप भी आयोजित की जा रही है। यहाँ सिहस्थ हेतु वालंटियर तैयार किये जाएंगे। सिविल डिफेन्स वालेटियर को प्रशिक्षण एसडीईआरएफ की उच्च प्रशिक्षित टीम के द्वारा दिया जावेगा। इस कार्याशाला से प्रशिक्षित सिविल डिफेंस के वालेटियर्स सिंहस्थ 2028 में अपनी सेवायें देंगे।