उज्जैन, दिनांक 08.12.24 को ग्राम बलेडी में गुर्जर समाज तथा मोगिया समाज के लोगों मे आपस में पुरानी रंजिश की बात को लेकर विवाद हुआ था । जिस पर फरियादी ने थाना उपस्थित होकर अभद्र व्यवहार कर मारपीट करने की रिपोर्ट की गई जिसमें राजेश पिता दयाराम को गंभीर चोटें आई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना इंगोरिया द्वारा आरोपी जुवान सिंह पिता मदन सिंह, भूरा पिता मदन लाल गुर्जर, चेन सिंह पिता मदन, राधेश्याम पिता दुलेसिंह, मेहरबान पिता दुलेसिंह, विक्रम पिता भंवर मानुडा उर्फ मान सिंह पिता भंवर, गोकुल, नरसिंह पिता शंकर व जीतू पिता देवा के विरुद्ध अप. क्र 418/24 दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद गुर्जर समाज के फरियादी ने थाना आकर शिकायत की कि आज दिनांक को आरोपी पदम पिता दयाराम, लालसिंह पिता हीरालाल, शिवनारायण पिता भंवरलाल, राहुल पिता कालू व शिवा पिता कालू निवासी (उक्त सभी) बलेडी, इंगोरिया, उज्जैन द्वारा अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई। जिस पर से थाना इंगोरिया पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध अप. क्र 419/24 दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।
थाना इंगोरिया द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.12.24 को गुर्जर समाज के घर पर दबिश देकर 09 लोगो को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सामग्री जब्त कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
◼️अपराधिक रिकॉर्ड:- 01.आरोपी राहुल पिता कालू सिंह मोगिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम बलेडी इंगोरिया के विरूद्ध पूर्व से थाना इंगोरिया मारपीट व आबकारी अधिनियम की धाराओं में कुल 04 प्रकरण दर्ज़ है।
02. आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण पिता कालू सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम बलेडी इंगोरिया के विरूद्ध पूर्व से आर्म्स एक्ट, मारपीट,अपहरण व आबकारी अधिनियम की धाराओं में कुल 06 अपराध दर्ज है।
3. आरोपी पदम पिता दयाराम उम्र 40 वर्ष निवासी बलेडी इंगोरिया के विरूद्ध पूर्व से मारपीट व आबकारी अधिनियम की धाराओं में तीन प्रकरण दर्ज़ है।
*◼️सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी इंगोरिया निरी अंद्रेयास कटारा, सउनि दिनेश निनामा, प्र. आर शहजाद खान, प्र. आर संग्राम सिंह, आर गिरधारी कनेल, आर सतीश राठौर, आर दिवाकर शर्मा की मुख्य भूमिका रही।