रोड निर्माण कार्य में बाधक मकानों को निगम ने हटाया

उज्जैन, मंगलवार को नगर निगम द्वारा झोन क्रमांक 6 स्थित दो तालाब से इंदौर रोड को जोड़ने वाली रोड वार्ड क्रमांक स्थित 48 स्थित बालाजी परिसर में बने 13 मकान जो की रोड निर्माण में बाधक बने हुए थे उन्हें हटाने की कार्यवाही की गई
कार्यवाही के अंतर्गत बालाजी परिसर स्थित 13 मकान को पूर्व में नोटिस दिया जाकर सूचित किया गया था जिसमें एक मकान जिसके भवन स्वामी श्रीमती रेणु प्रजापत जिसे पूर्ण रूप से तोड़ा जाना था एवं शेष मकान के कुछ हिस्से को तोड़ा जाना था जिसकी मार्किंग भी की जा चुकी थी जो शेष मकान थे उन्हें उनके भवन स्वामियों द्वारा स्वयं अपने व्यय से स्वत ही हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही थी साथ ही जो मकान नहीं हटाया गये थे तथा जिन मकानों को पूर्ण रूप से हटाया जाना था उन्हें मंगलवार को दो जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं रिमूवल गैंग के माध्यम से की गई।
उक्त कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद मालवीय, श्री दीपक शर्मा उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम, श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया उपस्थित रहे।