भारतीय जनता पार्टी उज्जैन नगर के सभी 12 मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी उज्जैन नगर के सभी 12 मंडलों के अध्यक्षों व मंडल जिला प्रतिनिधि की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम सुंदर शर्मा, सह निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल, कमल बैरवा ने की । जिसमें
राजाभाऊ महाकाल मंडल में मुकेश पोरवाल, दीनदयाल में परेश कुलकर्णी, माधव नगर मंडल में हरीश सोलंकी, केशव नगर में गजेंद्र खत्री, महाराजवाड़ा में सतीश सिंदल, उज्जैन ग्रामीण विरेन्द्र आंजना, कार्तिक चौक में मुक्तक गोस्वामी , विक्रमादित्य में विक्रम (ठाकुर) परिहार, श्यामाप्रसाद मुखर्जी में करुणा जैन,
सराफा में अजय तिवारी, जीवाजीगंज में रितेश जटिया, , दौलतगंज में विजय चौहान को निर्वाचित किया गया । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।