उज्जैन, बुधवार दोपहर जिला पंचायत सभागृह में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए दो चरणों में प्रशिक्षण उज्जैन जनपद के समस्त सचिवों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति जयति सिंह द्वारा दिया गया|
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को अभियान अंतर्गत किए सभी योजनाओं पर कार्यवाही को समाहित कर 13 से 20 दिसम्बर तक घर-घर जाकर सर्वे कर हितग्राहियों को लाभ देने का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में घर-घर सर्वे हेतु निर्धारित प्रपत्र को बिंदुवार समझाया गया तथा अभियान अंतर्गत समाहित योजनाओं की पात्रता की शर्तें आदि के बारे में निर्बाध तरीके से शिविरों का संचालन हेतु विस्तृत जानकारी दी गई|