थाना इंगोरिया पुलिस की सराहनीय कार्यवाही

उज्जैन, उज्जैन जिले में अवैध हथियारों एवं संपत्ति से संबंधित अपराधों की रोकथाम तथा झगड़ा-फसाद करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, एवं एस.डी.ओ.पी महोदय श्री महेंद्रसिंह परमार के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना इंगोरिया पुलिस ने दिनांक 08.02.2024 को ग्राम बलेडी में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में प्रभावी कार्यवाही की है। चिचोड़िया और बलेडी गांव के निवासियों के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ था, जिस पर थाना इंगोरिया द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 48/2024 और 49/2024 अंतर्गत धारा 151(2), 294, 506, 34 भा.दं.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियार की जब्ती:
थाना इंगोरिया पुलिस ने दिनांक 12.02.2024 को मामले के मुख्य आरोपी जुवान सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 का इजाफा करते हुए उससे गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके विरुद्ध पूर्व में मारपीट से संबंधित प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अंद्रेयास कटारा, सउनि दिनेश निनामा, प्रधान आरक्षक शहजाद खान, प्रधान आरक्षक संग्राम सिंह, आरक्षक गिरधारी कनेल, आरक्षक सतीश राठौर एवं आरक्षक दिवाकर शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

उज्जैन पुलिस इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और समाज में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु लगातार प्रयासरत है।