श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में खाद्य सामग्री दान में प्राप्त

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में श्री महाकालेश्वर भगवान के परम भक्त नई दिल्ली के श्री बृजेश मुंजाल द्वारा भोजन सामग्री दान प्राप्त हुई।

*जिसमे 700 किलो चावल व 100 किलो शक्कर सम्मिलित हैं।*

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी व कोठार दानदाता का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कोठार प्रभारी श्री मनीष पांचाल में जानकारी देते हुए बताया कि, श्री मुंजाल द्वारा अक्सर श्री महाकालेश्वर भगवान के भोग-पूजन आदि में लगने वाली सामग्री भेट की जाती हैं।

ज्ञात हो कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला आदि  में भी अपनी श्रद्धानुसार अन्न दान भी करते हैं। समय –समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है ।