उज्जैन। पाँच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय मलखम्ब प्रतियोगिता का समापन 13 दिसम्बर 2024 को लोकमान्य तिलक विद्यालय नीलगंगा उज्जैन में प्रातः 11 बजे होगा।
प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस पर मलखम्ब के मुकाबलों के दौरान भारत स्काउट गाईड के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र शर्मा, बार एसोसिएशन उज्जैन के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी, श्री कैलाश चौधरी, श्री गोपाल व्यास, रविन्द्र पंवार, श्री प्रवीण गुप्ता, श्री भारत बांधेवाल, गुरू आखाड़ा के मलखम्ब प्रशिक्षक श्री लीलाधर कहार, पार्षद श्री घनश्याम गौड़, विक्रम अवार्डी योगेश मालवीय, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पी.एल. शर्मा, सर्वश्री सुभाष जैन, दिलीप जैन एवं दीपक जैन ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।
प्रचार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि ने बताया कि राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस लोकमान्य तिलक विद्यालय उज्जैन पर खेले जा रहे मलखंब के मुकाबलों में 14 वर्ष बालक वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलों में विद्या भारती के देवव्रत ने प्रथम, मध्यप्रदेश के युवराज राव ने द्वितीय, महाराष्ट्र के ध्रुव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलों में मध्यप्रदेश की वीरा राठौर ने प्रथम, महाराष्ट्र की पुरवा ने द्वितीय एवं तमिलनाडू की मादिवाडानी वी. ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष बालक वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलों में महाराष्ट्र के ओम ने प्रथम, तमिलनाडू के मणीदर्शन ने द्वितीय मध्यप्रदेश के जयंत राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलों में महाराष्ट्र की तनश्री ने प्रथम, मध्यप्रदेश की माही राठौर ने द्वितीय एवं सिद्धी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष बालक वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलों में मध्यप्रदेश के यतिन कोरी ने प्रथम देवेन्द्र पाटीदार ने द्वितीय एवं महाराष्ट्र के निषांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलों में महाराष्ट्र की समीक्षा ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय एवं मध्यप्रदेश की कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
असीम पण्ड्या ने बताया कि पाँच दिवसीय मलखम्ब प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल वितरित किए गए। इस अवसर पर सर्वश्री अरविन्द जोशी, रामेश्वर देपन, संजय जौहरी, दिलीप चौहान, दिनेश चौबे, नवल किशोर शर्मा, तिलोक बेनल, हरीश चौहान, प्रेमप्रकाश बौराना, जितेन्द्र धवन, चन्द्रशेखर चौहान एवं शिवांश कौशल आदि उपस्थित थे।