उज्जैन, उज्जैन जिले के नानाखेड़ा थाना पुलिस ने अमेरिकी डॉलर के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सस्ती दर पर डॉलर देने का लालच देकर ठगी करते थे।
*घटना का विवरण*
फरियादी हरिनारायण (उम्र 65, निवासी शंकरगढ़ बालगढ़, देवास) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 नवंबर 2024 को कुछ व्यक्तियों ने उन्हें सस्ते दर पर अमेरिकी डॉलर बेचने का झांसा देकर 4 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी फरियादी को एक बैग देकर फरार हो गए। बैग खोलने पर उसमें कागज की गड्डियां पाई गईं। फरियादी की शिकायत पर थाना नानाखेड़ा में अपराध क्रमांक 511/2024 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
*आरोपियों का तरीका*
आरोपी आम लोगों को डॉलर सस्ती दर पर बेचने का लालच देकर नकदी ले लेते थे और बदले में रद्दी से भरे बैग थमा देते थे। घटना के बाद फरियादी के साथ हुई ठगी की जांच करते हुए, पुलिस ने आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की।
*पुलिस की कार्रवाई*
थाना प्रभारी नानाखेड़ा, निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव की टीम ने आरोपी जीतिन व अन्य को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अन्य साथियों के साथ मिलकर यह ठगी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी जीतिन और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
*गिरफ्तार आरोपी*
जीतिन पिता बलालदास (उम्र 30, निवासी शास्त्री नगर, रुद्रपुर, उत्तराखंड)
कलाम लश्कर पिता चुन्नू अली लश्कर (उम्र 40, निवासी बसंती, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल)
मुख्तार आलम पिता नूर मोहम्मद (उम्र 40, निवासी मधुबनी, बिहार)
शबीना पत्नी मुख्तार आलम (उम्र 30, निवासी मथुरा रोड, दिल्ली)
फरार आरोपी
फारुख
*जप्त सामग्री*
3 नकली नोट (100-100 अमेरिकी डॉलर के)
1 अमेरिकी डॉलर (20 डॉलर का)
1,900 रुपये नकद
अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन
*टीम का सराहनीय योगदान*
इस सफलता में निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव, सउनि विक्रम सिंह, प्रआर पियूष मिश्रा, आरक्षक सोहन, उदित नागर, म.आर. अनील सौराष्ट्री, आरक्षक पुष्पराज, मुकेश मालवीय, कमल पटेल, दिग्विजय सोनी, राजेश नागर और राहुल सोलंकी की विशेष भूमिका रही।