उज्जैनः शुक्रवार 13 दिसम्बर को कार्तिक मेला का समापन नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, सांस्कृतिक समिति संयोजक श्री गब्बर भाटी, पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा, श्रीमती बबीता घनश्याम गौड़, श्रीमती राखी कड़ेल, श्री छोटेलाल मंडलोई, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, श्री मनोज मौर्य, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, पार्षद प्रतिनिधि श्री बालकृष्ण पटेल, मंडल अध्यक्ष श्री मुक्तक गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष श्रीहरि सोलंकी, नगर उपाध्यक्ष श्री आनंद खिची की उपस्थिति में किया गया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर कार्तिक मेला अवधी में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता, रांगोली प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किये जाने के साथ ही मेला में अपने सेवाए देने वाला संस्थाओं, व्यापारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी द्वारा व्यापारियों की मांग पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक से चर्चा कर मेले को 7 दिवस आगामी 20 दिसम्बर, शुक्रवार तक के लिए बढ़ाए जाने की घोषणा की गई।
समापन समारोह से पूर्ण श्री अच्युतानंद प्रासादिक जीवाजीराव व्यायामशाला के बच्चों द्वारा मलखम्ब का प्रदर्शन किया गया तथा सुंदरकांड आयोजन के साथ कार्तिक मेला मंच का विधिवत समापन किया गया।