उज्जैन, मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार के सफलतम एक साल पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली डॉ. मोहन यादव सरकार के सफलतम सुशासन के एक साल पूर्ण हो गए है। उनका एक साल बेमिसाल रहा।
*एमपी के मन मे मोदी, मोदी के मन मे एमपी:- अनिल जैन कालूहेड़ा*
श्री अनिल जैन ने बताया कि 2023 के विधानासभा चुनावों में मध्यप्रदेश के प्रचण्ड एवं ऐतिहासिक जनआशीर्वाद से हमें यह राष्ट्रवादी सरकार प्राप्त हुई थी। एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी का नारा चरित्रतार्थ हुआ था। सरकार का यह प्रथम वर्ष मध्यप्रदेश में सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के साथ गौरवशाली सम्पन्न एवं विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने का ईमानदार प्रयास किया हैं।
आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की उन्नति के लिये किसान, गरीब, महिला और युवाओं के लिये सफलता के द्वार खोल दिये हैं, इससे इन वर्गों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।
*डॉ.मोहन सरकार ने हर क्षेत्र में किये उल्लेखनीय कार्य:-*
श्री जैन ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की डॉ. मोहन यादव सरकार ने एक वर्ष में प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये है जिसमे मध्य प्रदेश आज आम व्यक्ति के उन्नयन और विकास की इबारत लिख रहा है lजहां एक ओर सिंचाई का रकबा बढ़ा है फसल उत्पादन में प्रदेश अग्रणी बना है वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी वृहत विशालकाय इमारत पुल पुलिया सड़क के माध्यम से विकास को गति मिली हैl मध्य प्रदेश का युवा आज स्वरोजगार के माध्यम से अपने आप को आत्मनिर्भर बनाते हुए स्वावलंबी बन रहा हैl शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों का उन्नयन महाविद्यालय का जीर्णोद्धार नवीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सालयों का पुनर्निर्माण संसाधनों की परिपूर्णता के माध्यम से आयुष्मान और संबल जैसी योजनाओं का लाभ आम व्यक्ति को मिल रहा है lलाडली बहना प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से गरीब कल्याण की योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी हो रही है l सर्वहारा वर्ग के उत्थान पिछड़ी जातियों को विशेष प्रावधान जनजाति वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के लिए मध्य प्रदेश देश में अव्वल हैl संस्कृति के क्षेत्र में सनातन और धर्मावलंबियों के लिए राम वन गमन पथ और भगवान श्री कृष्ण से जुड़े हुए क्षेत्र धर्म और आध्यात्मिक आस्था का केंद्र बने हुए हैंl सबका साथ सबका विकास सबके सहयोग और सबके प्रयास की कल्पना को साकार करने वाली सरकार है डॉक्टर मोहन सरकारl भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव गरीब किसान के कल्याण को संकल्पित और समर्पित है l मध्य प्रदेश डॉक्टर मोहन यादव जी के नेतृत्व में नित नई बुलंदियों को छू रहा है l
*उज्जैन में सिंहस्थ को देखते हुए हो रहे है कई उल्लेखनीय कार्य*
श्री अनिल जैन ने कहा कि क्षिप्रा शुध्दिकरण को लेकर कान्ह डायवर्शन का कार्य जारी है । मेडिसिटी, फ्रीगंज ब्रिज की सोंगात, सड़कों का विस्तृत जाल सहित कई योजनाएं मूर्त रूप ले रही है । शिक्षा,स्वास्थ्य और उद्योग में उज्जैन मिसाल बनेगा । विक्रम उद्योगपुरी में बड़ी बड़ी कंपनियां अपने उद्योग लगा रही है जिससे हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे । उन्होंने कहा कि सिंहस्थ-2028 की तैयारी प्रारंभ, टास्क फोर्स का गठन हुआ। संकल्प पत्र 2023 उज्जैन को ग्लोबल स्पिरिचुअल सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा।सिंहस्थ मेले के दौरान आने वाले अखाड़ों/आश्रमों/श्रद्धालुओं की स्थाई संरचना के माध्यम से आवश्यकताओं की पूर्ति की जायेगी। साधु-संतों के लिये हरिद्वार की तरह उज्जैन में स्थायी धार्मिक नगरी एवं आश्रम बनाए जाएंगे। मां-क्षिप्रा शुद्धिकरण का संकल्प पूरा करने के लिये 599 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का काम शुरू हुआ। सिंहस्थ में श्रद्धालु क्षिप्रा के जल से ही स्नान करेंगे। उज्जैन में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये बड़े पैमाने पर क्षिप्रा नदी के दोनों ओर घाट निर्माण, शहर के चारों ओर सड़क परियोजनाओं में काम शुरू किया गया है। पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” का शुभारंभ कर इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, रीवा, सिंगरौली, उज्जैन एवं खजुराहो के मध्य संचालन शुरू हुआ। पत्रकार वार्ता में नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, प्रदेश प्रवक्ता सनवर पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसोदिया, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, नगर महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अलावा पत्रकार गण मौजूद रहे।