उजैन। साल के अंतिम महीने में महाकाल मंदिर में भक्त लाखो का सामान दान कर रहे है।
इसी क्रम में मुंबई से आए अक्षय शर्मा ने पुजारी राघव ओम पुजारी जी की प्रेरणा से 3 किलो 250 ग्राम का एक खूबसूरत छत्र दान किया है। लाखों रुपए की कीमत का क्षत्र काशी नक्काशी दार होकर काफी सुंदर है।
भगवान को चढ़ाने के बाद इसकी विधिवत रसीद देकर सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल,मीडिया समन्वयक राजेन्द्र सिंह सिसोदिया दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित किया।