कार्तिक मेला क्षेत्र से मोबाइल चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ा

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार शहर में विभिन्न स्थानों पर कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत महाकाल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

चेकिंग के दौरान महाकाल थाना पुलिस ने 5 अपराधियों को पकड़ा, जिनमें से 2 नाबालिग हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से ₹1,20,000 मूल्य के चोरी के 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी इन मोबाइल फोन को अनलॉक करने में असमर्थ रहे। यह पता चला कि ये मोबाइल फोन हाल ही में आयोजित *कार्तिक मेला* से चोरी किए गए थे।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन मोबाइलों के वास्तविक मालिकों की पहचान की और उनमें से 2 मोबाइल उनके मालिकों को लौटा दिए। मोबाइल प्राप्त करने के बाद मालिकों ने उज्जैन पुलिस के प्रयासों की सराहना की और उनके कार्य की प्रशंसा की।

*पुलिस अधीक्षक उज्जैन का संदेश:*
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके और शहरवासियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।

*सराहनीय कार्य:*
महाकाल थाना प्रभारी और उनकी टीम ने सतर्कता और समर्पण का परिचय देते हुए इस अभियान को सफल बनाया। इस कार्य में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई है।

उज्जैन पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।