‘फिट इंडिया साइकिलिंग’ का आयोजन 17 दिसम्बर को

उज्जैन, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया 17 दिसंबर को नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया साइकिलिंग’ के आयोजन को 17 डिसेंम्बर को हरी झंडी दिखाएंगे। उसी दिन,उज्जैन मे ‘फिट इंडिया साइकिलिंग’, भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं ),यूथ हॉस्टल ऑफ इंडिया उज्जैन इकाई एवं देशवाली समाज अखाड़ा केंद्र के द्वारा आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत 10 किलोमीटर की साइकिलिंग जॉय राइड, टावर चौराहा उज्जैन से कोठी पैलेस कलेक्टर कार्यालय से होकर वापस टावर तक आएंगे इस कार्यक्रम में उज्जैन के शीर्ष एथलीट शामिल होंगे, जिनमें उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं स्थानीय फिटनेस उत्साही और खेल प्रेमी शामिल होंगे।
साईं देशवाली समाज अखाड़ा में मंगलवार का कार्यक्रम साइकिलिंग को परिवहन के एक स्थायी साधन और व्यायाम के रूप में बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा। यूथ हॉस्टल और सोसायटी ऑफ ग्लोबल साइकल के नेतृत्व में कई खिलाडी 17 दिसंबर को प्रातः 7 बजे उज्जैन के टावर सर्किल पर इकट्ठा होंगे युवा मामले और खेल मंत्रालय इन कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय साइकिलिंग महासंघ (CFI), MY भारत, SAI क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOE), खेलो इंडिया केंद्रों (KIC) और जिला प्रशासन के साथ सीधे सहयोग से कर रहा है। फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार की पहल 17 दिसंबर को पूरे भारत में 1000 से अधिक स्थानों पर फैलेगी, जिसमें SAI क्षेत्रीय केंद्रों में एक साथ कार्यक्रम होंगे। लॉन्च के बाद, साइकिलिंग कार्यक्रम पूरे देश में हर मंगलवार को जारी रहेंगे। माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किया गया फिट इंडिया आंदोलन, एक बुनियादी कार्यक्रम है जो भारत को एक खेल महाशक्ति बनने का मार्ग प्रशस्त करता है। यह आंदोलन समग्र रूप से स्वास्थ्य पहलू, खेल पहलू और देश के स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के कुश्ती प्रशिक्षक हरीश राजोरा ,गौरव आर्य लीलाधर जाधव, यूथ हॉस्टल के अध्यक्ष गोपाल महाकाल, सचिव डॉ. निर्दोष निर्भय, सोसायटी ऑफ ग्लोबल अकादमी के उत्कर्ष सिंह सेंगर ने अपील की है । उक्त जानकारी यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी जयंत तैलंग ने दी । इस हेतु निम्न नंबर 7048275438 पर संपर्क कर सकते हैं।