उज्जैन, अमर शहीद श्री अरविन्द सिंह तोमर के 23 वें बलिदान दिवस पर नगर पालिक निगम द्वारा शनिवार को गणेश नगर आगर रोड पर स्मृति सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें शहिद श्री अरविंद सिंह तोमर के माता-पिता का विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा,एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी,क्षेत्रीय पार्षद श्री दिलीप परमार,पार्षद श्री पंकज चौधरी द्वारा सम्मान करते हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई!
कार्यक्रम का आयोजन सर्वप्रथम वीर शहीद श्री अरविंद सिंह तोमर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया तत्पश्चात श्री अरविंद सिंह तोमर की माता श्रीमती मुन्नी देवी तोमर का सम्मान उपस्थित अतिथियों द्वारा शाल,श्रीफल,पुष्पमाला पहनाकर किया गया,साथ ही इस अवसर पर शहीद श्री जितेंद्र सिंह चौहान के पिता श्री ध्रुव सिंह चौहान,शहीद श्री गजेंद्र राव सुर्वे के माता पिता अशोक राव सुर्वे एवं श्रीमती कल्पना सुर्वे का सम्मान भी उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया*
*इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह ठाकुर,श्री महेंद्र सिंह बेस,पूर्व पार्षद श्रीमती निशा सेंगर,श्री हरदयाल सिंह ठाकुर,श्री अनिल सिंह चंदेल,श्री धर्मेंद्र जी,श्री विक्रम जी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे,स्मृति सम्मान समारोह में ज्वलंत शर्मा द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई!