उज्जैन: सोमवार को प्रातः 10ः00 बजे नगर निगम अमला एवं पुलिस प्रशासन चामुंडा माता मंदिर के पास विवेक पुरोहित पिता बैजनाथ पुरोहित द्वारा किए गए अवैध निर्माण जिसमें गोडाउन एवं दुकान का निर्माण किया गया था साथ ही 5 फीट बाय 47 फीट एवं 21 फीट बाय 27 फीट का अवैध निर्माण स्थल पर पाया गया जिसके क्रम में नगर निगम अतिक्रमण रिमूवल गैंग एवं भवन अधिकारी श्री दीपक शर्मा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जेसीबी के माध्यम से उक्त अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई।