उज्जैन, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर धौखाधडी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी नानाखेड़ा नरेन्द्र कुमार यादव की टीम गठीत की गई जिसमें नानाखेड़ा पुलिस द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर धौखाधडी करने वाले 02 अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।
फरियादी नि. रामकृष्ण मिशन आश्रम नानाखेडा उज्जैन से प्रथम सुचना रिपोर्ट थाना नानाखेडा पर अपराध क्रं. 530/ 2024 दिनांक 30.11.24 धारा 319(2).318(4) बीएनएस में फरियादी से डिजिटल अरेस्ट कर आरोपीगणों द्वारा फरियादी से यश बैंक खाता क्रं. 123526900000016 में कुल 59 लाख रु. एवं आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंट का स्टेटस —करंट अकाउंट अकाउंट नंबर — 401605500319आईएफएससी कोड —ICICI0004016 ब्रांच का पता —धंधुका (गुजरात) खाता धारक का नाम —मित्तल मार्केटिंग के नाम पर 12 लाख रु. कुल 71 लाख रुपये बताये अनुसार बैंक खातो में धौखाधड़ी कर जमा करवाये गये थे ।
उपरोक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देश पर एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गुरु प्रसाद पारासर एवं न.पु.अधीक्षक अनुभाग नानाखेडा श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्ग दर्शन पर तत्काल थाना नानाखेडा व सायबर सेल उज्जैन द्वारा आरोपीगण 1-महेश पिता रमेश कुमार फतेचंदानी 2- मयंक पिता मनोज कुमार सेन व 3- यश अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल , 4-सतवीर पिता प्रदीप राजपुत नि. इंदौर को गिरफ्तार कर लिया गया था उक्त आरोपियों की निशादेही से प्रकरण में फरार आरोपी को आज दिनांक 16.12.24 को आरोपी चेतन पिता नरेश सिसोदिया नि. इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई गिरफ्तार सुदा आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने साथी रुपेश मारु उर्फ ध्रुव पिता बगदीराम जी मारु नि. बदनावर जिला धार एवं आरोपी शुभम संसारिया उर्फ शुभम नामदेव निवासी इंदौर के साथ डिजिटल अरेस्ट की धौखाधड़ी करना बताया गया जिसपर आरोपी रुपेश मारु को भी इंदौर से गिरफ्तारी कर लिया गया है आरोपी शुभम संसारिया उर्फ शुभम नामदेव की तलाश करते फरार है गिरफ्तारी आरोपीगण चेतन पिता नरेश सिसोदिया नि. इंदौर व रुपेश मारु उर्फ ध्रुव पिता बगदीराम का माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर प्रकरण में ओर पूछताछ की जावेगी ।
▪️पूर्व में गिरफ्तार आरोपी गण-
1-महेश पिता रमेश कुमार फतेचंदानी उम्र 48 साल नि. खातीवाला टेंक इंदौर
2- मयंक पिता मनोज कुमार सेन उम्र 26 साल नि. अशोक विहार राऊ इंदौर
3- यश अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल उम्र 25 साल नि. द्वारकापुरी इंदौर,
4-सतवीर पिता प्रदीप सिंह राजपुत उम्र 26 साल नि. इंदौर
▪️आज दिनांक 16.12.24 को गिरफ्तार आरोपी गण-
1-चेतन पिता नरेश सिसोदिया नि. इंदौर
2-रुपेश मारु उर्फ ध्रुव पिता बगदीराम जी मारु नि. बदनावर जिला धार
फरार आरोपी- 1-विशाल पिता लक्ष्मण पटोल नि. विजय नगर इंदौर,
2- शुभम संसारिया उर्फ शुभम नामदेव निवासी इंदौर
▪️सराहनीय कार्य-
निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि सुरेश कलेश, आर.कमल पटेल, आर. पुष्पराज, आर. मुकेश मालवीय, आर. जगदीश सोनी एवं सायबर सेल के उनि प्रतीक यादव, प्रआर. राजपाल, प्रआर. प्रेम की भूमिका रही ।