चंबल काली सिंध पार्वती नदी लिंक राष्ट्रीय परियोजना का प्रधानमंत्री आज करेंगे एमओए निष्पादन

उज्जैन, चंबल कालीसिंध पार्वती बहुउद्देशीय परियोजना का एमओए (मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट) निष्पादन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 17 दिसंबर को राजस्थान से करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उज्जैन जिले में भी किया जाएगा। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन प्रात: 10 बजे चिमनगंज मंडी प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जल संसाधन विभाग के द्वारा चंबल कालीसिंध पार्वती परियोजना के अंतर्गत पूरे जिले के 171 लाभान्वित ग्रामों में निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को राम जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत खेड़ा खजुरिया व करणवास में किया गया।

ज्ञात हो कि चंबल कालीसिंध पार्वती नदी जोड़ों परियोजना के अंतर्गत चार योजनाएं प्रस्तावित है इनकी कुल लागत 3612.90 करोड़ रूपये हैं और कुल सिंचाई क्षमता 82700 हेक्टेयर प्रस्तावित है। यह परियोजनाएं महिदपुर में चितावद वृहद परियोजना, उज्जैन में सेवरखेड़-सिलारखेड़ी परियोजना खाचरौद में सिकरी-सुल्तानपुर मध्यम परियोजना और सोनचिरी मध्यम परियोजना है।

उपरोक्त चार परियोजनाओं में से तीन परियोजनाएं सिंचाई हेतु प्रस्तावित है जिनकी कुल सिंचाई क्षमता 82700 हेक्टेयर है। इसके अतिरिक्त सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए क्षिप्रा नदी पर ग्राम सेवरखेड़ी के समीप प्रस्तावित की गई है। इसका उद्देश्य क्षिप्रा नदी को प्रवाहमान बनाना है और वर्षाकाल में सेवरखेड़ी बेराज में एकत्रित जल को लिफ्ट कर सिलारखेड़ी जलाशय में जोड़ा जाएगा जिससे कुल जल भराव क्षमता 51 मी.घ.मी. उक्त जल को आवश्यकता अनुसार क्षिप्रा नदी में प्रवाहित किया जाकर क्षिप्रा नदी को प्रवाहमान बनाए जाने का लक्ष्य है।

मध्य प्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकर की यह संयुक्त परीयोजना का सपना प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वजपाएई ने देखा था और इसको मूर्त रूप प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिया जा रहा है मनानीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वजपाएई के जन्मदिन पर परीयोजना का भूमि पूजन किया जाएगा।