पुलिस अभिरक्षा से खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, थाना पंवासा पुलिस ने फरार आरोपी आजाद पिता मोहम्मद उम्र 44 वर्ष निवासी मस्जिद वाली गली, पाण्ड्याखेड़ी को पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद पुनः गिरफ्तार कर लिया है।
▪️ *घटना का विवरण*
दिनांक 06 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पंवासा पुलिस ने आरोपी आजाद के पास से 1 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद किया था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 411/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे दिनांक 09 दिसंबर 2024 तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

▪️फरारी की घटना –
दिनांक 09 दिसंबर 2024 की सुबह करीब 04:00 बजे आरोपी आजाद पुलिस अभिरक्षा से खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार हो गया। फरारी के बाद उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 417/2024 धारा 262 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश के लिए थाना पंवासा पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित की गई।
आज दिनांक को पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी आजाद अपने घर पर देखा गया है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आरोपी **कोयला फाटक के पास** दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, पुलिस टीम ने **घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया**।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी पाँवासा रविंद कटारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही, उनकी सतर्कता और टीम वर्क के कारण फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो पाई।