जनसुनवाई, प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए

उज्जैन, प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभा कक्ष में प्रति मंगलवार की भांति मंगवार 17 दिसंबर को अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे सहित अन्य अधिकारियों ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर के समक्ष महिदपुर तहसील के ग्राम डेलचीबुजुर्ग निवासी श्री श्याम पिता खीमाजी ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि निजी भूमि पर जाने के लिए रास्ते के अभाव में अपने खेत को बंजर कर रखा है। गांव के दबंगों द्वारा खेत पर जाने का रास्ता रोक दिया है। अपर कलेक्टर ने उक्त शिकायत के निराकरण के लिए महिदपुर तहसील के तहसीलदार को वीसी के माध्यम से निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.उज्जैन के कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने सामूहिक रूप से आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर की अवधि बहाल करवाई जाए। अपर कलेक्टर ने इस संबंध में डीआरसीएस को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान तराना तहसील के ग्राम बंजारी निवासी श्रीमती अनिता पति श्री परमानंद ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि उन्हें भरण पोषण दिलवाने की शिकायत पर अपर कलेक्टर ने जिला विधिक सेवा अधिकारी को उचित कार्यवाही करने हेतु कहा है। इन्हें उचित सलाह भी दी जाए। इसी प्रकार जनसुनवाई में पिपलीनाका जानकी नगर निवासी श्री मनोज असलपुरिया ने आवेदन पत्र देकर अवगत कराया कि श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी में चलाई जाने वाली कडाबीन लायसेंस की अनुमति दिलवाई जाए। अपर कलेक्टर ने इस संबंध में एडीएम को उचित कार्यवाही करने हेतु कहा गया है। बड़नगर तहसील के ग्राम भाटपचलाना निवासी श्री सतीश रजक ने आवेदन पत्र देकर शिकायत की कि मेरे द्वारा इस्माइल कुरैशी से रजिस्ट्री के माध्यम से एक भूखण्ड लिया था परंतु आज दिनांक तक ग्राम पंचायत भाटपचलाना में नामांतरण हेतु आवेदन देने के बावजूद भी भूखण्ड का नामांतरण नहीं किया जा रहा है। अपर कलेक्टर ने जनपद पंचायत बड़नगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम ताजपुर निवासी अहमद खां ने आवेदन पत्र देकर शिकायत की स्कूल के पास पानी की निकासी की समस्या के कारण स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके खेत में नाली का पानी खेत में आने की संभावना हो रही है। अपर कलेक्टर ने जनपद पंचायत उज्जैन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।