उज्जैन, मंगलवार को वार्ड क्रमांक 53 स्थित आनंद नगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा नालियों पर किए गए अवैध निर्माण को लेकर कार्यवाही की गई जिसमें जेसीबी के माध्यम से क्षेत्र में रहवासियों द्वारा नालियों के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया। उक्त कार्यवाही नगर निगम कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, उपयंत्री श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में की गई।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा निगम अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए की स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत वार्डों में नाले नालियों की सफाई नियमित होना चाहिए प्रायः निरीक्षण के दौरान देखने में आया है कि रहवासियों द्वारा नालियों के ऊपर तक ओटले एवं फर्सिया रखते हुए अवैध निर्माण किया गया है जिससे नालियों की सफाई नहीं हो पाती है जिसके क्रम में मंगलवार को वार्ड 53 में कार्यवाही करते हुए नालियों के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा गया साथ ही सभी स्वास्थ्य अधिकारी,स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि अपने-अपने क्षेत्र में सघन रूप से भ्रमण करें साथ ही जहां भी नालियों के ऊपर अतिक्रमण दिखे उन्हें हटाए जाने की कार्यवाही करें।