यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को ई-कार्ट दान में प्राप्त

उज्जैन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एमडी एवं सीईओ सुश्री ए. मनीमैखलई प्रातः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु 5 नग ई- भेंट की गई।

इस दौरान आंचलिक महाप्रबंधक भोपाल श्री बीपी दास , क्षेत्रीय प्रबंधक इंदौर श्री अजीत कुमार लालवानी आदि उपस्थित थे।

मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल समिति सदस्य श्री राम पुजारी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सुश्री ए. मनी मैंखलई का धन्यवाद ज्ञापित कर सम्मान किया गया ।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन एवं श्री महाकाल महालोक के भ्रमण हेतु पधारने वाले वरिष्ठ नागरिक/दिव्यांगजनो के लिए नीलकण्ठ पथ, त्रिवेणी संग्रहालय, नंदी द्वार से श्री महाकालेश्वर में प्रवेश हेतु निर्धारित द्वार तक आवागमन करने के लिए प्रतिक्षालय स्थापित कराए जाकर, प्रतिक्षालय से सतत् ई-कार्ट चलायी जाती है।

ज्ञात हो कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला आदि  में भी अपनी श्रद्धानुसार अन्न दान भी करते हैं। समय –समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है ।